हरिद्वार में हुई धर्म संसद में भड़काऊ भाषण मामले में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी गिरफ्तार

जनमत एक्सप्रेस। हरिद्वार में हुई धर्मसंसद में भड़काऊ भाषण देने के मामले की गूंज सुप्रीम कोर्ट में होने के बाद हरकत में आई हरिद्वार पुलिस ने यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी को हरिद्वार की सीमा नारसन में एंट्री करते ही गिरफ्तार कर लिया। रिजवी के खिलाफ हरिद्वार कोतवाली में तीन अलग-अलग मुकदमें दर्ज है। इधर, रिजवी की गिरफ्तारी होने के साथ ही हरिद्वार पुलिस बेहद ही चौकन्नी हो गई है।
पिछली 17 से 19 दिसंबर को उत्तरी हरिद्वार के वेद निकेतन आश्रम में हुई धर्मसंसद दुनिया भर में सुर्खियों में है। धर्मसंसद में एक विशेष वर्ग को लेकर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी के खिलाफ दो मुकदमें शहर कोतवाली में दर्ज किए गए थे। पिछले दिनों यहां पहुंचे आरोपी वसीम रिजवी एवं साध्वी अन्नपूर्णा को हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने नोटिस भी थमाया था।
धर्म संसद में दिए गए भड़काऊ भाषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया गया था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब भी मांगा हुआ है। गुरुवार को रिजवी के हरिद्वार आने की सूचना मिलने पर हरिद्वार पुलिस चौकस हो गई। डीआईजी-एसएसपी के निर्देश पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने रिजवी के काफिले को नारसन सीमा पर ही रोक लिया, जिसके बाद रिजवी को हिरासत में ले लिया गया।
रिजवी को कड़ी अभिरक्षा के बाद शहर कोतवाली लाया गया। रिजवी की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही चंद हिंदूवादी नेता भी कोतवाली पहुंच गए। डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि वसीम रिजवी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनको कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ये दर्ज है रिजवी के खिलाफ मुकदमें

वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी के खिलाफ शहर कोतवाली में कुल तीन मुकदमें दर्ज है। एक मुकदमा उन पर तब दर्ज हुआ था, जब वसीम रिजवी ही था। तब रिजवी ने यहां अपनी विवादित पुस्तक का विमोचन प्रेस क्लब संस्था के सभागार में किया था, जिसे लेकर बड़ा विवाद हुआ था। किताब में पैगंबर साहब को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की गई थी। फिर  यहां से लौटने के बाद अपना धर्म परिवर्तन कर लेने के बाद रिजवी की नई पहचान जितेंद्र नारायण त्यागी के तौर पर सामने आई थी। पिछले माह दिसंबर में हुई तीन दिवसीय धर्मसंसद में रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी ने एक विशेष वर्ग को लेकर भड़काऊ भाषण दिया था, जिसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दी थी। इस संबंध में उनके खिलाफ दो मुकदमें मुस्लिम समाज ने दर्ज कराए थे। 


रिजवी को मिली है वाई श्रेणी सुरक्षा

हरिद्वार, रिजवी की गिरफ्तारी के दौरान उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिस गार्द ने कोई विरोध नहीं किया। नारसन सीमा में हरिद्वार पुलिस ने उसे उसकी सुरक्षाकर्मियों के बीच से ही हिरासत में लिया। जिसके बाद उसके सुरक्षाकर्मी पीछे-पीछे शहर कोतवाली पहुंच गए। बता दें कि यूपी की योगी सरकार ने रिजवी उर्फ त्यागी को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी हुई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'