अंततः बसपा में शामिल हुए मुस्लिम खां, शेखूपुर विधानसभा पर त्रिकोणीय मुकाबला
बदायूँ जनमत। शेखूपुर विधानसभा को लेकर आज तमाम अफवाहों पर विराम लग गया, पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ बसपा में शामिल हो गए। केवल औपचारिक घोषणा शेष है। उनके बसपा में शामिल होने के बाद अब शेखूपुर विधानसभा पर त्रिकोणीय मुकाबला भाजपा, सपा और बसपा के बीच हो गया है।
पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खां के बसपा में जाने और शेखूपुर विधानसभा से प्रत्याशी बनने की सूचना पाते ही उनके तमाम समर्थकों ने सपा की प्रचार सामग्री को हटा दिया है और बसपा को लेकर उनकी वीडियो वायरल करना और प्रचार करना शुरू कर दिया है।
बता दें उसहैत विधानसभा के आखिरी विधायक के रूप में विजयी हुए हाजी मुस्लिम खां बसपा से ही विधायक बने थे। उसके बाद वह एक विवाद को लेकर पार्टी से निष्कासित किए गए। तभी हुए परिसीमन के बाद उसहैत विधानसभा खत्म हो गई और शेखूपुर को विधानसभा बना दिया गया। वहीं हाजी मुस्लिम खां विधानसभा जाने का लगातार भरकस प्रयास करते रहे लेकिन, कामयाबी नहीं मिल सकी। इस बार शायद उनकी किस्मत चमक रही है, उन्हें फिर बसपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है। यह खबर मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
टिप्पणियाँ