आशिक ने घर में घुसकर किया युवती से रेप, कोतवाली पहुंचकर बताया माजरा
बदायूँ जनमत। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कामांध युवक ने घर में घुसकर एक युवती के साथ बलात्कार किया। पीड़िता ने खुद कोतवाली आकर मामले की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी युवक से उसकी फोन पर बात हुआ करती थी। बीते दिन वह अपने पिता के साथ दिल्ली से गांव आई थी। रात करीब नौ बजे आरोपी ने दरवाजा खटखटाया। आरोप है कि कामांध युवक ने दरवाजा खोलने के बाद उसे दबोच लिया और जबरन रेप किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ