उसावां ब्लॉक संसाधन केंद्र में चोरी, संदिग्ध अवस्था में हजारों का माल साफ

बदायूँ जनमत। विकास खंड उसावां परिसर में बने ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया और लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया।
बीआरसी पर तैनात कार्यालय सहायक ने बताया कि चोरी की सूचना उच्चधिकारियों को दे दी गई है। पुलिस ने मौके का मुआयना किया है लेकिन, अभी पुलिस को तहरीर नहीं सौंपी गई है। जिससे चोरों के हौसले और भी ज्यादा बुलंद हो रहे हैं।
मामला विकासखंड उसावां ब्लॉक के बीआरसी का है जहां पर बीती रात चोरों ने रात के अंधेरे में बीआरसी का मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और कार्यालय से प्रिंटर इनवर्टर और दो बैटरी समेत महत्वपूर्ण सामान चोरी कर ले गए। रविवार की सुबह पहुंचे कर्मचारियों ने ताले टूटे देख कर रोष जताया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही चोरों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
इस संबंध में बीआरसी पर तैनात एबीएसए पंकज रमेश से बात करनी चाही तो एबीएसए पर फोन द्वारा संपर्क नहीं हो पाया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग