बदायूं की शांति व्यवस्था में सेंध : मोटरसाइकिल विवाद में दिन दहाड़े हुई फायरिंग से दहशत

बदायूँ जनमत। थाना अलापुर के कस्बा ककराला में बच्चे को मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से वह चोटिल हो गया और दूर जाकर गिरा। जिसके बाद मौके पर खड़े बच्चे के पिता और प्रत्यक्षदर्शियों ने मोटरसाइकिल सवारों को रोक लिया और आड़े हाथों लिया। जिस पर बाइक सवारों ने पट्टी बंधबाने की बात कही, जिस पर सहमति न बनने पर लोगों ने बाइक सवारों को भला बुरा कहा। बाइक सवार फसाद पर आमादा हो गए और फ़ोन करके कुछ खुराफातियों को बुला लिया। बात बढ़ती गई और नौबत झगड़े पर आ गई। जिसके चलते असलाह खिंच गए। दखते ही देखते ककराला में ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी और लगभग आठ से दस राउंड फायरिंग की चर्चा है। फायरिंग की आबाज सुनते ही धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिरने लगे और लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया।
सूचना पर पहुंचे ककराला चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह ने मौके पर जांच की। हालांकि अभी तलक कोई आरोपी पुलिस के हत्थे नही चढ़ पाया है।
ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आचार संहिता लागू है। विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। जिला प्रशासन की अगर इसी तरह शांति व्यवस्था रही तो अंजाम कुछ भी हो सकता है। फिलहाल लोगों में डर का माहौल है। जनमत एक्सप्रेस ने जब चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह से बात की उन्होंने कहा कि उस समय वह ककराला में नहीं थे। चर्चा है पुलिस जांच में जुटी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'