काजी रिजवान व उनके चाचा ने दर्जनों गांवों में जनसंपर्क किया, जगह जगह हुआ स्वागत
बदायूँ जनमत। सदर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार काजी रिजवान व उनके चाचा अलापुर चेयरमैन अली हमजा ने चुनाव प्रचार प्रसार के लिए आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए क्षेत्र का दौरा कर लोगों से जनसंपर्क साधा।
सोमवार को सपा उम्मीदवार काजी रिजवान ने ग्राम बनेई, बादल, लंलेई, कासिमपुर, करौतिया, खासपुर, हरीनगला, हुसैनपुर, पडौलिया, सलारपुर आदि ग्रामों का दौरा कर लोगों से जनसंपर्क किया।
इधर काजी रिजवान के चाचा चेयरमैन अली हमजा ने भी ग्राम गिरधरपुर, उझौली, मोहम्मद नगर सुलरा, रिजौली, सहौरा, दियोरीजीत, धौंसपुर आदि ग्रामों का दौरा कर लोगों से संपर्क साधा। इस दौरान ग्रामीणों ने काजी रिजवान का व उनके चाचा का स्वागत किया। साथ ही वोट देने का भी भरोसा दिलाया।
टिप्पणियाँ