कशमकश के बाद स्पष्ट : सदर सीट से सपा के हाजी रईस का टिकिट कंफर्म
बदायूँ जनमत। बदायूं की सदर सीट को लेकर आखिर दम तक चली कशमकश के बाद आज स्थिति स्पष्ट हो गई और, रसाज ग्रुप के चेयरमैन उद्योगपति हाजी रईस अहमद को समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार हाजी रईस पार्टी का सिंबल लेकर लखनऊ से बदायूं को रवाना हो चुके हैं। सपा के इस फैसले से टिकिट मांगने वाले खेमों में खलबली मच उठी है।
सूत्रों के अनुसार हाजी रईस पार्टी का सिंबल लेकर लखनऊ से बदायूं को रवाना हो चुके हैं। सपा के इस फैसले से टिकिट मांगने वाले खेमों में खलबली मच उठी है।
टिप्पणियाँ