शैलेष पाठक भाजपा में शामिल, कांग्रेस और निर्दलीय से हार के बाद क्या अब होगी नैया पार ..??

बदायूँ जनमत। यूपी विधानसभा चुनाव में जहां विधायक और मंत्री भाजपा छोड़ सपा में शामिल हो रहे हैं वहीं दातागंज निवासी डॉ शैलेष पाठक ने मौका देखकर चौका मार दिया, और भाजपा में शामिल हो गये। कयास लगाये जा रहे हैं कि डॉ शैलेष पाठक को भाजपा आर के शर्मा की सीट बिल्सी विधानसभा से चुनाव लड़ा सकती है। कुछ प्रतिशत दावा यह भी है कि शेलेष पाठक दातागंज विधानसभा से ही चुनाव लड़ेंगे। लेकिन, फिर करीब 25 हज़ार वोटों से जीत हासिल करने वाले दातागंज से भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया को किस सीट पर सिफ्ट किया जायेगा?
उधर डॉ शैलेष पाठक भाजपा में भले शामिल हो गए लेकिन, उनके सामने कुछ बड़े सवाल खड़े हैं। शैलेष पाठक एक कांग्रेस नेता के रूप में पहचाने जाते थे। 2012 के विधानसभा चुनाव में शैलेष पाठक ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में 53487 वोट प्राप्त किये थे। वहीं 2017 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मात्र 11064 वोट ही मिल सके थे। उसके बाद से शैलेष पाठक समझ नहीं पा रहे थे कि वह किस पार्टी के द्वारा विधानसभा तक पहुंच सकें। उनको लेकर तरह तरह की अफवाहें फैलती रहीं। मगर आज तमाम अफवाहों पर विराम लगाते हुए शैलेष पाठक ने भाजपा का दामन पकड़ लिया। अब शैलेष को लेकर बिल्सी और दातागंज विधानसभा वाली गुत्थी सुलझना अभी और वाकी है। 
भाजपा कार्यालय में अपनी पुत्री के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए शैलेष पाठक : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'