ककराला बालों तुम्हें सलाम: लकड़ी की बल्लियों पर रोक रखा है विद्युत पोल

बदायूँ जनमत। बैसे तो नगर ककराला विभिन्न कामों को लेकर मशहूर है। लेकिन, इन दिनों यहां कुछ अजीब ही नजारें देखने को मिल रहे हैं। 
ककराला के वार्ड संख्या एक मोहल्ला गड्ढा बासिल खाँ में पिछले चार दिनों से ट्रांसफॉर्मर फुका पड़ा है। जबकि ट्रांसफार्मर फुकने से दो दिन पहले ही रखा गया था। आपको बता दें कि यह ट्रांसफार्म 250 केवीए क्षमता का था, जबकि लोड और उपभोक्ताओं की संख्या को देखते हुए कम से कम 500 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा होना चाहिये।
दूसरी तरफ नगर के वार्ड नंबर 21 में बिजली का पोल संख्या 34 भी गल कर धराशाई हो गया है। झुके पोल को वार्ड वासियों ने लकड़ी की बल्लियां लगाकर जैसे तैसे रोका है। सभी ने जल्द से जल्द पोल दुरुस्त कराने की मांग की है। पोल को गिरे हुए दो हफ्ते हो गए हैं। वार्ड के लोगों के द्वारा पोल गिरने की जानकारी बिजली घर ककराला व नगर पालिका परिषद दोनों जगह दे दी गई है, परन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। किसी भी समय कोई भयंकर दुर्घटना हो सकती है।
ककराला में लकड़ी से बल्लियों पर रोका टूटा हुए विद्युत पोल : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग