धर्मेंद्र यादव की मुस्लिम विरोधी छवि का असर, रमज़ानपुर में सपा बसपा कार्यकर्ताओं में टकराव

बदायूँ जनमत। विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा सदर सीट पर लगातार फेरबदल करने पर जनता में रोष है। खासकर मुस्लिम समुदाय में पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की छवि मुस्लिम विरोधी सी बन गई है। 
उधर धोखा मिलने के बाद काज़ी रिज़वान ने अपने आवास पर अपनी दुख भरी तकरीर की और आज शनिवार को आबिद रज़ा के आवास पर चर्चा हुई। इन सबके चलते जिले में मुसलमानों का एक बड़ा धड़ा सपा और खासकर धर्मेंद्र यादव को मुस्लिम विरोधी मानने लगा है। लोगों का कहना है कि धर्मेंद्र यादव ने जानबूझ कर मुसलमान के नाम पर सदर सीट पर डमी प्रत्याशी उतारा है, जिससे भाजपा जीत सके। 
इसका खामियाजा जिले की सभी विधानसभाओं के सपा प्रत्याशियों को भुगतना पड़ रहा है। आज शनिवार को शेखूपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हिमांशु यादव रमज़ानपुर में जनसंपर्क कर रहे थे। वहीं बसपा प्रत्याशी हाजी मुस्लिम खां के कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को घेर लिया और मुस्लिम खां जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। काफी देर के बाद सपा प्रत्याशी हिमांशु यादव के कार्यकर्ता भी समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। दोनों ओर से जोरजोर से नारे लग रहे थे। जिसके चलते सपा प्रत्याशी अपना काफिला लेकर वहां से चले गये। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 
रमज़ानपुर में नारे लगाते हुए लोग : जनमत एक्सप्रेस। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'