आचार संहिता का असर केवल शहर और कस्बों तक, गांवों में लगे हैं चुनावी होर्डिंग

बदायूँ जनमत। जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद अभी तक आचार संहिता का असर केवल शहर और कस्बों में ही देखने को मिला है। गांवों में अभी तक चुनावी होर्डिंग खंभों पर लगे पड़े हैं। 
उसावां ब्लॉक के उसहैत क्षेत्र में गांव कमले नगला, कटरा तक, भकरौली, खिरिया आदि गांवों में विद्युत खंभों पर चुनावी होर्डिंग लगे हैं वहीं कुछ जगह दीवारों पर भी चुनाव प्रचार लिखा है। जिसे प्रशासन द्वारा अभी तक हटाया नहीं गया है। वहीं इस संबंध में नायब तहसीलदार ने कहा कि जिस गांवों में होर्डिंग लगे हैं उन्हें हटाया जायेगा। प्रशासन अपना काम निष्पक्ष रूप से कर रहा है। 
उसहैत क्षेत्र में खंभों पर लगे चुनावी होर्डिंग : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'