सपा से हाजी रईस, कांग्रेस से आतिफ खां समेत आखिरी दिन हुए दर्जनों नामाकंन
बदायूँ जनमत। सदर सीट से समाजवादी पार्टी से हाजी रईस अहमद और दातागंज विधानसभा से कांग्रेस के आतिफ खां जख्मी समेत आज नामांकन के पांचवे और आखिरी दिन दर्जनों नामाकंन पत्र दाखिल हुए।
जिले की सभी विधानसभाओं से आज आखिरी दिन दर्जनों नामाकंन हुए। वहीं कांग्रेस पार्टी से शेखूपुर प्रत्याशी फरहा नईम की जगह ममता शाक्य ने नामांकन कराया। वहीं खास बात यह रही कि बदायूं सदर सीट से नामांकन के लिए आज सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने आने का वादा किया था लेकिन, किंही कारणों से वह नहीं आ सके और लोग शाम तक उनके आने की आस लगाए रहे।
उधर चर्चा है कि पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कल शनिवार को बदायूं आ सकते हैं।
टिप्पणियाँ