शर्मा और सपा : भाजपा के लंगड़े घोड़े पर दाव खेलना अखिलेश को पड़ सकता है भारी

लखनऊ जनमत। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का पतन होता देख उसके विधायक अब समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। आज सोमवार को बदायूं जनपद की बिल्सी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रहे आर के शर्मा भी अखिलेश की साइकिल पर सवार हो लिए हैं। आर के शर्मा का बिल्सी क्षेत्र में विकास कार्य शून्य है। जिसको लेकर वहां की जनता में उनके खिलाफ रोष है। शायद यही वजह है कि सपा की हवा का फायदा उठाकर उन्होंने अखिलेश से हाथ मिला लिया और सपा में शामिल हो गए। अब चर्चा है कि समाजवादी पार्टी उन्हें आंवला से विधानसभा चुनाव लड़ा सकती है। 
उधर दूसरी तरफ शोसल मीडिया पर उनके खिलाफ कुछ पोस्टें भी वायरल हो रहीं हैं। जिनमें लिखा है "सावधान बिल्सी लूटने के बाद अब आंवला लूटने की बारी"। 
जिन भाजपा नेताओं की इतनी किरकिरी और फजीहत हो रही हो क्या सपा में आकर उनका दामन सफेद हो सकता है ? अगर अखिलेश यादव इसी तरह भाजपा नेताओं को सपा में शामिल कर उन्हें टिकिट देते रहे तो परिणाम कुछ भी हो सकता है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'