सहसवान विधानसभा से सपा के संभावित प्रत्याशी लड्डन मियां ने किया जनसंपर्क, सपा की नीतियां गिनाईं

बदायूँ जनमत। समाजवादी पार्टी से जिले के पुराने वरिष्ठ नेता एवं सहसवान विधानसभा से संभावित प्रत्याशी लड्डन मियां ने खराब मौसम बारिश के बावजूद सैकड़ों समर्थकों के साथ क्षेत्र के दर्जनों गांव में तूफानी जनसंपर्क किया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार द्वारा कराए गए कार्यों से लोगों को अवगत भी कराया। साथ ही सभी से 2022 में पुनः अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।  
सपा नेता लड्डन मियां ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है तब से समाज का हर वर्ग चाहे व्यापारी, किसान, छात्र, बेरोजगार महिलाएं आदि सभी बहुत परेशान है। इसलिए सभी को एकजुट होकर अखिलेश यादव को 2022 में मुख्यमंत्री बनाना है। जिससे सभी वर्गों को लाभ मिल सके और उत्तर प्रदेश में पुनः खुशहाली आ सके। उन्होंने सहसवान विधानसभा क्षेत्र के गांव खैरपुर खैराती, दौलतपुर, जरारा, टेहरा, रंजीतपुर, भवानीपुर, बड़ोली, सागरपुर की मढैया, सलामतपुर भूड, दुधवा आदि में जनसंपर्क किया। 
उनके साथ उमेश पूर्व प्रधान, एलकार प्रधान, मुकेश डीलर, नरेश, कप्तान, नेमपाल सिंह प्रधान, रुकुम सिंह प्रधान, राजेश डीलर, नरेश डीलर, महेंद्र सिंह, राजेश कुमार, नन्हें, जोगिंदर सिंह, किशनपाल सिंह, मनीष कुमार, लायक सिंह डीलर सहित सैकड़ों लोग साथ रहे।
सहसवान विधानसभा से सपा के संभावित प्रत्याशी लड्डन मियां जनसंपर्क करते हुए : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'