उसावां ब्लॉक के 49 विद्यालयों में नारी शिक्षा चौपाल और रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन
बदायूँ जनमत। उसावां ब्लाक के 49 उच्च प्राथमिक/संविलियन विद्यालयों की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ नारी शिक्षा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें महिला शिक्षिकाओं ने विशेष सहयोग दिया। कार्यक्रम में बोलते हुए खंड शिक्षा अधिकारी रमेश पंकज ने कहा कि नारी बेटी, बहिन, पत्नी और मां के रूप में समाज की सेवा करने का कार्य करती है। जब नारी शिक्षित होगी तो समाज भी शिक्षित और सुसंस्कृत बन जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक और शिक्षिकाएं महिलाओं की भागीदारी और भूमिका विद्यालय प्रबंधन समिति में बढ़ाएं तथा बालिकाओं को उनके रुचि के अनुसार प्लेट फार्म प्रदान करने का कार्य करें तभी हमारा उद्देश्य पूरा हो सकेगा।
शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष रामसेवक वर्मा ने कहा कि हमारी महिला शिक्षिकाओं ने सराहनीय सहयोग करके बालिकाओं में प्रतिभा निखारने का बेहतर प्रयास किया है। वे बधाई की पात्र हैं। कार्यक्रम में एआरपी अरुण कुमार शाक्य, अकबर अली, शिशुपाल सिंह, विजय कौशिक, योगेश कुमार शाक्य, दीपमाला, सविता कुमारी, स्वेता सिंह, अनुजा सिंह आदि की मुख्य भूमिका रही।
अंत में प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार विजेता पपेड शो में न्याय पंचायत भुण्डी की टीम को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार सुलेख प्रतियोगिता में ज्योति यादव कुण्डी, रंगोली प्रतियोगिता में सीमा, देवश्री और शिवानी अव्वल रहीं। डांस में कंचन अकबरपुर, चित्र कला में करीना खिरिया मधुकर, स्वागत गीत में पचदियोरा की टीम और सरस्वती वन्दना में उसावां की टीम अव्वल रहीं। सभी विजेता रही बालिकाओं को खंड शिक्षा अधिकारी रमेश पंकज द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एनके पाठक ने किया।
छात्राओं की प्रतिभाओं को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी उसावां : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313 |
टिप्पणियाँ