यूपी में तीसरे चरण की 59 सीटों पर मतदान पूर्ण, 61.02 रहा वोटिंग पर्सेंटेज, कई दिग्गजों का भाग्य दांव पर
जनमत एक्सप्रेस। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान पूरा हो चुका है। शाम 5 बजे तक 61.02 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। तीसरे चरण में 59 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए। मैनपुरी के करहल सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव भी चुनाव मैदान में थे। इसके अलावा शिवपाल यादव, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, सतीश महाना, लुईस खुर्शीद, असीम अरुण और इरफान सोलंकी जैसे दिग्गज उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी इसी चरण में होना है। करहल, कन्नौज, जसवंतनगर, इटावा, फर्रुखाबाद आदि इस चरण की हाई प्रोफाइल सीटें हैं।
टिप्पणियाँ