यूपी चुनाव: चौथे चरण में 59.12 फीसदी मतदान, जानें किस जिले में कितनी हुई वोटिंग.?
लखनऊ जनमत। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ जिलों की 59 सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 59.12 फीसदी वोटिंग हुई। हालांकि, अंतिम आंकड़े आने अभी बाकी है। सबसे ज्यादा 65.54 फीसदी मतदान लखीमपुर खीरी जिले में हुआ। लखनऊ जिले में सबसे कम 55.92 फीसदी मतदान हुआ है। 2017 में इन 59 सीटों पर 62.69 फीसदी वोट पड़े थे।
किस जिले में कितना मतदान......
लखीमपुर जिले में सबसे ज्यादा 65.54 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दूसरे नंबर पर पीलीभीत जिला रहा। यहां के 61.42 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला। तीसरे नंबर पर रायबरेली जिला रहा। यहां के 60.22 फीसदी मतदाता शाम पांच बजे तक वोट डाल चुके थे।
चौथे चरण में शामिल नौ जिलों में से 2017 में सीतापुर जिले में सबसे ज्यादा 68.66 फीसदी वोटिंग हुई थी। वहीं, लखनऊ जिले में सबसे कम 58.45 फीसदी वोटिंग हुई थी। जिन 59 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें सीतापुर जिले की महमूदाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 72.41 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं, लखनऊ जिले की लखनऊ कैंट सीट पर सबसे कम 50.89 फीसदी मतदान हुआ था।
टिप्पणियाँ