बदायूं में अखिलेश, कहा- BJP सरकार आई तो दो सौ रुपए लीटर मिलेगा पेट्रोल

बदायूँ जनमत। यूपी में दूसरे चरण के मतदान से पूर्व आज प्रचार का अंतिम दिन था। इस दौरान समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बदायूं में एक जनसभा की। इस जनसभा के दौरान उन्होंने बीजेपी पर महंगाई को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सरकार आई तो पेट्रोल दो सौ रुपए लीटर बिकेगा।

महंगाई पर क्या बोले

अखिलेश यादव आज यूपी के बदायूं में एक जनसभा को संबोधित किया। सपा प्रमुख ने जनसभा के दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "ये वही बीजेपी के लोग हैं जो कहते थे कि हवाई चप्पल पहने वाला हवाई जहाज में बैठेगा। जबसे इनकी सरकार आई है डीजल-पेट्रोल इतना महंगा कर दिया है कि गरीब की गाड़ी नहीं चल सकती। अगर बीजेपी की सरकार आई तो पेट्रोल 100 रुपये नहीं 200 रुपये में मिलेगा." अखिलेश यादव ने कहा कि बदायूं का अपार जनसमर्थन कह रहा है, "नो डाउट, बीजेपी आउट!"

बेरोजगारी पर क्या बोले

सपा प्रमुख ने बेरोजगारी को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, "यूपी की स्वाभिमानी जनता, निर्दयी बीजेपी के राज में बेकारी-बीमारी के नाम पर मिला पांच किलो सड़ागला अनाज नहीं बल्कि सपा-गठबंधन की वो हमदर्द सरकार चाहती है। जो अमन-चैन और तरक्की का माहौल बनाकर हर किसी को इज्जत की रोटी कमाने के लिए काम-कारोबार का मौका, नौकरियां, भर्ती व रोजगार देगी." बता दें कि 14 फरवरी को यूपी में दूसरे चरण का मतदान होना है। वहीं आज दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रचार का अंतिम दिन था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग