चर्चा का विषय: बदायूं में अखिलेश यादव के मंच से नदारद रहे सपा के स्टार प्रचारक मौलाना यासीन
बदायूँ जनमत। आज शनिवार को विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण का प्रचार थमने का दिन था। वहीं अंतिम दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बदायूं दौरा रहा, जिसमें उन्होंने जनता को संबोधित किया।
इस दौरान सबको हैरत में डालने वाला मंजर भी देखने को मिला। सपा ने बदायूं निवासी पूर्वमंत्री मौलाना डॉ यासीन उस्मानी को स्टार प्रचारक बनाया है। वह सपा के पुराने और सच्चे सिपाही के रूप में जाने जाते हैं। उनका अखिलेश यादव के मंच से नदारद रहना जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पहले ही टिकिट बंटवारे को लेकर बदायूं जिले में सपा की काफी फजीहत हो चुकी है। गुटबाजी, विरोध और सांसद धर्मेंद्र यादव की सियासत को लेकर जिले में सपा की एक भी सीट निकलती नहीं दिखाई दे रही है। ऐसे में सपा के वरिष्ठ नेता मौलाना डॉ यासीन उस्मानी का मंच पर न होना और परेशानी पैदा कर सकता है। हालांकि इस बात को लेकर दवेपांव विरोध होना भी शुरू हो गया है। मौलाना यासीन उस्मानी मंच पर स्वयं नहीं आए या उन्हें जानबूझ कर नज़रअंदाज़ किया गया अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन बात चर्चा का विषय बन चुकी है।
टिप्पणियाँ