इतिहास : दातागंज विधानसभा से पहली बार किसी मुसलमान को मिला टिकिट

बदायूँ जनमत। जिले की 117 दातागंज विधानसभा से आज़ादी के बाद से अब तक किसी मुसलमान को राष्ट्रीय पार्टियों ने टिकिट नहीं दिया। हैरत तो की बात तो यह भी है यहां से कोई मुसलमान यह ज़ुर्रत नहीं जुटा पाया कि वो विधानसभा चुनाव में ताल ठीक सके। दातागंज के इतिहास में पहली बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने आतिफ खांन जख्मी को अपना प्रत्याशी बनाकर मिसाल क़ायम की है। 
यह बात और है कि यही आतिफ खांन करीब दस वर्ष पूर्व महान दल पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन, उस पार्टी का न तो कोई बज़ूद है और न ही कोई नेता, ऐसे में आतिफ खां ने दातागंज से चुनाव लड़ने की हिम्मत जुटाई। उसी का परिणाम है कि आज सपा, बसपा व अन्य राष्ट्रीय पार्टियों की परंपरा तोड़ते हुए कांग्रेस पार्टी ने एक मुसलमान को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। राष्ट्रीय पार्टियों के इतिहास में कांग्रेस का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो चुका है जिसने दातागंज सीट से आतिफ खां जख्मी को टिकिट दिया है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग