मौलाना अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि पर आज़ाद विचार गोष्ठी का आयोजन

बदायूँ जनमत। सहसवान के मोहल्ला नवादा स्थित पूर्व जिला पंचायत व सपा के राष्ट्रीय सचिव हाफिज इरफान के आवास पर स्वतंत्रता सेनानी आजाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि (22 फरवरी) के अवसर पर आजाद विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता अलहाज जहीर अहमद अंसारी साहब ने की, संचालन करते हुए हाफिज इरफान ने कहा कि आजाद विचारों के बानी के यौमे वफात पर आजाद विचार गोष्टी रखने का मकसद आजाद विचारों के स्वतंत्रता को बगैर किसी बंधन के पार्टी संगठन जाति धर्म की बाधाओं को दूर करके एक स्वतंत्रता सेनानी को सच्ची श्रद्धांजलि पेश करना है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता व समाजसेवी डॉ मुनीर अख्तर ने कहा कि हजरत अब्दुल कलाम आजाद के नक्शे कदम पर चलने और हिंदुस्तान के अंदर हिंदू मुस्लिम एकता को कायम करना और हिंदुस्तान के हर नागरिक को अपना रिश्ता तालीम से जोड़ने और एक ऐसा हिंदुस्तान बनाना जिसका सपना अबुल कलाम आजाद और महात्मा गांधी व हमारे बुजुर्गों ने हिंदुस्तान की आजादी में बहुत अहम किरदार निभाया। मैं इस मौके पर उन सबको ख़िराजे अक़ीदत पेश करता हूं। पूर्व सभासद व प्रसिद्ध शायर युसूफ सहसवानी ने अपनी शायरी से श्रद्धांजलि पेश की। 
अखिल भारतीय हिंदू महा भारतीय ब्राह्मण सभा के संगठन मंत्री पंडित धर्म देव तिवारी ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद जी हमारे पूरे भारतवर्ष के वासियों के लिए आदर्श हैं। उनके सिद्धांतों पर चलना हम सब का कर्तव्य है। समाजसेवी मुनाजिर हुसैन अंसारी ने कहा कि भारत मौलाना की शख्सियत का लोहा पूरी दुनिया में माना है। अपने देश की सेवा के साथ-साथ उर्दू ज़बान के लिए भी बहुत कोशिशें की हैं। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष जयराम जाटव ने मौलाना को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आजाद साहब हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक है। आपकी दी हुई शिक्षा और सिद्धांत से आज भी भारतवासी एकता की डोर से बंधे हुए हैं। हाफिज़ इरफान ने फातिहा पढ़कर मौलाना को ईसाले सवाव किया, और देश प्रदेश की तरक्की उन्नति अमन शांति के लिए सामूहिक दुआ की। 
इस मौके पर सभासद मेजुर्रहमान, हाफिज वक़ार कादरी, हाजी सगीर सभासद, जुल्फिकार हुसैन, अफजल मामू, शाकिर अंसारी, डॉ सिराज, एजाज, ताहिर हुसैन, अमीरुल हसन, मुकर्रम, मुशाहिद हुसैन, इबादुर्रहमान, फारूक कुरैशी, गुलजार खान, वसीम सैफी, अरशद शाह, अजमल हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'