फ़ैज़ाबाद में लोगों ने कहा - आबिद रज़ा ने हमारी आँखें खोल दीं, अब रुशदी मिंयाँ को भारी वोटों से जितायेंगे
जनमत एक्सप्रेस। अपनी जोशीली तकरीर से पूरे यूपी में अपनी पहचान एक फायरब्रांड नेता के रूप में बनाने वाले पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने फ़ैज़ाबाद ज़िले की 271 रुदौली विधानसभा क्षेत्र के गोपेपुर व चन्द्रामऊ में बसपा प्रत्याशी अब्बास अली ज़ैदी उर्फ रुशदी मिंयाँ के समर्थन में विशाल जनसभाओ को सम्बोधित किया।
पूर्वमंत्री आबिद रज़ा का रुदौली की सरजमींन पर जगह जगह ज़बरदस्त स्वागत हुआ। रुदौली की जनता आबिद रज़ा को सुनने के लिए बहुत ही उताबली नज़र आई क्योंकि आबिद रज़ा की जोशीली तकरीर पूरे यूपी में छाई हुई है। जैसे ही आबिद रज़ा ने तकरीर शुरू की वैसे ही लोगो ने शेरे आबिद ज़िंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। आबिद रज़ा की तकरीर ने लोगो के दिलों को छू लिया। तकरीर सुनने बाद लोग आबिद रज़ा के फैन हो गए। लोग यह कहते नज़र आये आबिद रज़ा की तकरीर ने हमारी आंखे खोल दी अब हम 27 फरवरी को रुशदी मिंयाँ को भारी वोटों से जिताकर ही दम लेंगे।
फैज़ाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्वमंत्री आबिद रज़ा : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313 |
टिप्पणियाँ