परिजनों की लापरवाही से नाले में डूबकर हुई मासूम भारती की मौत..??
बदायूँ जनमत। गुरुवार को अचानक लापता हुई मासूम की लाश दूसरे दिन शुक्रवार दोपहर घर के पास ही नाले में मिली। जिसको लेकर बच्चों के प्रति परिजनों की लापरवाही उजागर हो रही है। लेकिन, परिजनों का आरोप है कि किसी ने बच्ची की हत्या करके लाश को नाले में फेंका है। जबकि पुलिस यह कयास लगा रही है कि नाले में गिरने से बच्ची की मौत हुई है।
सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला नाहर खां सराय निवासी राजेंद्र प्रजापति की तीन साल की बेटी भारती गुरुवार सुबह दरवाजे पर बैठी मूंगफली खा रही थी। इसी दौरान खेलते समय बच्ची लापता हो गई। जिसकी सूचना पर पुलिस हरकत में आई और शोसल मीडिया पर बच्ची का फोटो वायरल कर दिया।
इधर शुक्रवार दोपहर मासूम का शव मोहल्ले के ही नाले में उतराता हुआ मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया। कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को निकलवाया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं परिजनों का कहना है कि किसी ने उनकी बेटी की हत्या करके नाले में लाश फेंकी है। हालांकि किसी से रंजिश की बात से परिजन इंकार कर रहे हैं। सदर कोतवाल डीएस धामा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।
मृतक मासूम बच्ची भारती का फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313 |
टिप्पणियाँ