जमात रज़ा ए मुस्तफा ने पत्र लिखा, भारत सरकार यूक्रेन में फसें छात्रों को जल्द वतन वापसी कराए

बरेली जनमत। यूक्रेन में मेडिकल व आई.टी. की पढ़ाई कर रहे देश के हज़ारों छात्र फंसे हैं। उनके परिजन उनकी सुरक्षित घर वापसी के लिए बहुत ज़यादा चिंतित हैं और सरकार से लगातार गुहार लगा रहे हैं। रूस और यूक्रेन के युद्ध को लेकर दरगाह आला हजरत के 105 साल पुराने संगठन जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा ने यूक्रेन से भारतीय छात्रों के जल्द से जल्द रेस्क्यू करने की केंद्र सरकार से लिखित मांग है। 
जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां ने कहा कि भारत सरकार को यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए तेजी से काम करना चाहिए। जिससे वहां फंसे भारतीयों को जल्द से जल्द वतन वापसी में आसानी हो। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में लगभग तीस हज़ार भारतीय फसे होने की खबर है, उनकी की सुरक्षा सर्वोपरि है और कहा कि सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहें एक वीडियो में कुछ भारतीय छात्र यूक्रेन में एक बंकर में छिपे दिख रहे हैं। जहां भारी हमले हो रहे हैं। हम भारत सरकार से यूक्रेन से भारतीय छात्रों के जल्द से जल्द रेस्क्यू करने की अपील करते हैं। जो भारतीय बम हमलों से घायल हो गए हैं उनका उपचार करने हेतु किसी भी सीमावर्ती देश में उनका इलाज कराया जाये। जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के हवाले से जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खांन ने बताया युद्ध किसी मसले का समाधान नहीं है उन्होंने आगे कहा कि दोनों पक्षों को आपस में बैठ कर विवाद को सुलझाना चाहिए। जिससे मुल्क में शांति बनी रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'