न्यूनतम वेतन पर विद्युत संविदा कर्मियों में रोष, बोले -विभागीय अधिकारी ही हमारा सहयोग नहीं कर रहे
बदायूँ जनमत। आज शुक्रवार को विद्युत वितरण खंड बिसौली के अंतर्गत सभी विद्युत उपकेंद्र के आउट सोर्स संविदा कर्मचारी उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले खंड कार्यालय बिसौली पर उपस्थित होकर नारेबाजी करने लगे। बताते चलें की विद्युत उपकेंद्रों पर कार्यरत आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों के भरोसे ही बिजली व्यवस्था चल रही है क्योंकि विद्युत उपकेंद्र पर अवर अभियंताओं के अलावा सरकारी स्टाफ कार्यरत नहीं है। ऐसे में संविदा कर्मचारी ही दिन और रात बिजली चलाने का कार्य करते हैं। लेकिन, कार्यदाई संस्था मैसर्स ओरियन सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली संविदा कर्मचारियों को समय से वेतन नहीं दे रही है और ना ही संविदा कर्मचारियों का EPF ही समय से जमा कर रही है।
कर्मचारियों को सुरक्षा किट भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है, और ना ही संविदा कर्मचारियों को यूनिफॉर्म आज तक उपलब्ध कराई गई है। जिसमें विभागीय अधिकारियों की भी मिलीभगत है। जिससे नाराज होकर सभी संविदा कर्मचारी सैकड़ों की संख्या में अपना कार्य छोड़कर खंड कार्यालय पर एकत्रित हुए और नारेबाजी करने लगे। प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव ने बताया कि दाम नहीं तो काम नहीं, जब तक हमें हमारा न्यूनतम वेतन नहीं मिल जाएगा तब तक हम कोई कार्य नहीं करेंगे क्योंकि वेतन दिलवाने में हमारे विभागीय अधिकारी हमारा सहयोग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह सब विभागीय अधिकारियों की शिथिलता के कारण हो रहा है। जिसे संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। विभागीय अधिकारी अनुबंधित कंपनी पर कोई कार्रवाई करना नहीं चाहते जिससे अनुबंधित कंपनी अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। वहीं देर शाम उपखंड अधिकारी रामगोपाल राठौर ने संगठन के पदाधिकारियों एवं संविदा कर्मचारियों से वार्ता की और कंपनी के अधिकारियों से वार्ता कर अति शीघ्र वेतन दिलवाने का आश्वासन दिया और कर्मचारी अपने कार्य पर पुनः वापस चले गए।
डिवीजन उपाध्यक्ष कुलबीर सिंह, डिवीजन कोषाध्यक्ष अमित सक्सेना, सुभाष यादव, आलोक भटनागर, चरण सिंह मौर्य, अभय यादव, कृष्णकांत, पवन भारती, नवीन शंखधार, आदि सैकड़ों की संख्या में संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ