गंगा में डूबने से राजस्थान के एक श्रद्धालु की मौत, मचा कोहराम

बदायूँ जनमत। उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा घाट में स्नान करते समय एक श्रृद्वालु की गंगा में डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से श्रृद्धालु के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की दोपहर राजस्थान के भरतपुर थाना लखनपुर क्षेत्र के गांव सेवला निवासी प्रेम सिंह (45) पुत्र बसंतराम अपने गांव व परिजनों के साथ पिकअप द्वारा कछला गंगा भागीरथी तट पर जल भरने आया था। जल भरने के बाद श्रृद्धालु गंगा में स्नान करने लगे। गंगा स्नान करते समय अचानक प्रेम सिंह गहरे पानी में समाता चला गया। प्रेम सिंह के साथ गंगा स्नान कर रहे श्रृद्वालुओं ने डूबते देख शोर मचा दिया।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे प्रेम सिंह के शव को बाहर निकालकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग