शेखूपुर से बसपा प्रत्याशी हाजी मुस्लिम ने डोर टू डोर मांगे वोट
बदायूँ जनमत। शेखूपुर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ ने आज गुलड़िया क्षेत्र में वोट मांगे।
पूर्व विधायक ने समर्थकों समेत गुलड़िया व अन्य गांवों में डोर टू डोर वोट मांगे। उन्होंने बुज़ुर्गों से उनके लिए वोट और दुआ करने को कहा। वहीं युवाओं से कहा कि वह उनके साथ मिलकर बसपा के लिए वोट और सपोर्ट करें। आगे कहा कि निष्पक्ष, कर्मठ और योग्य विधायक चुनें जो आधी रात तुम्हारे काम कर सके। पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ को जनसमर्थन मिल रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि कल दोपहर उनके समर्थन में पूर्वमंत्री आबिद रज़ा शेखूपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसमें अधिक से अधिक लोग पहुंचकर उनके विचारों को अवश्य सुनें।
टिप्पणियाँ