कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने दातागंज क्षेत्र में आतिफ को मांगे वोट
बदायूँ जनमत। दातागंज विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी आतिफ खांन जख्मी के लिए अल्पसंख्यक विभाग की टीम ने जिलाध्यक्ष चौधरी बफाती मियां के साथ गांव टिकनना, नोनीनगला, बिरया डांडा, घिलोर, चिर्रा आदि ग्रामों का भ्रमण कर डोर टू डोर वोट मांगे।
ग्राम बिरिया डांडी में महेश चंद्र मिश्रा के आवास पर एक नुक्कड़ सभा में अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन चौधरी बफाती मियां ने कहा कि समाज के हर वर्ग को कांग्रेस के साथ आना चाहिए तभी देश खुशहाल और तरक्की कर सकता है। आज की मौजूदा सरकार ने भय, भूख, भ्रष्टाचार, महंगाई और गरीबी व असुरक्षा के सिवा कुछ नहीं दिया। कमर तोड़ महंगाई से आज जनता परेशान है। सारे रोजगार बंद हैं। नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं। अब हमें और आपको आंख खोलकर यह तय करना है कि आने वाले 5 साल में हमें ऐसी सरकार चाहिए जो हमारे किसानों का कर्जा माफ करें, गरीबों की सुने, महिलाओं की सुने, व्यापारियों की सुने कि सुनो यह तभी संभव है जब हम कांग्रेस को सत्ता में लाएंगे। हमारे बीच में जो कांग्रेस के प्रत्याशी हैं वह शानदार, जानदार हैं और इमानदार हैं। इनको सभी जाति और सभी धर्मों के लोग आज खुशी खुशी वोट और सपोर्ट कर रहे हैं। निश्चित तौर पर आतिफ खान जख्मी दातागंज के विधायक बनेंगे।
भ्रमण के दौरान अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव इकरार अली, कोषाध्यक्ष हाजी ताहिर उद्दीन, कमल कांत मिश्रा, महेश चंद्र जी, सतपाल पूर्व प्रधान, विपिन अमरपुरी, महिपाल, दोपाल, फखरे आलम, सद्दाम खान, सब्बू खान, तबारक अली, सत्येंद्र प्रधान, धर्मवीर सिंह, हरि ओम, जगदीश श्रीवास्तव, महेश चंद्र मिश्रा, नरेश श्रीवास्तव आदि लोग साथ रहे।
जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन चौधरी बफाती मियां : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313 |
टिप्पणियाँ