सीतापुर में CISF जवानों से भरी बस पलटी, 17 घायल 7 गंभीर 39 जवान बस थे सवार
सीतापुर जनमत। विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में जा रही एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में बस में सवार 17 सीआईएसएफ (केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल) के जवान घायल हो गए। सभी घायल जवानों को सीएचसी हरगांव में भर्ती कराया गया है जहां सभी का उपचार किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक बस में कुल 39 जवान सवार थे जिसमें से 17 जवान घायल हुए है।
घटना हरगांव थाना क्षेत्र के पिपरा इलाके की हैं। यहां लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, शिकोहाबाद से विधानसभा चुनाव की ड्यूटी खत्म कर सीआईएसएफ के 39 जवानों से भरी बस लखीमपुर जनपद में चौथे चरण के मतदान कार्य को कराने के लिए जा रही थी। इसी दौरान सीतापुर लखीमपुर मार्ग पर आज देर शाम ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय बस अनियंत्रित हो गयी और निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास जाकर खाई में पलट गयी। बस पलटने के बाद वहां चीख पुकार मच गयी और स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
9 जवान सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल 17 जवानों को आनन फानन में सीएचसी हरगांव में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने सभी को प्राथमिक उपचार के बाद 7 जवानों की गंभीर चोटों के कारण उन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अन्य सभी जवान सुरक्षित है और बस पलटने से यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
टिप्पणियाँ