कासगंज हिरासत में हत्या: दोबारा PM के लिए कब्र से निकाला गया अल्ताफ का शव

कासगंज जनमत। शहर के कोतवाली में पुलिस कस्टडी में हुई 21 वर्षीय युवक अल्ताफ की मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर आज 15 फरवरी को अल्ताफ के शव को उसकी कब्र से निकाल कर दोबारा पोस्टमार्टम के लिए दिल्ली एम्स भेजा गया है। अल्ताफ के शव को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच कब्र से बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए दिल्ली एम्स भेजा गया।

यह है पूरा मामला-
आपको बता दें कि, बीते तीन महीने पहले कासगंज शहर के अहरौली गांव के रहने वाले अल्ताफ नाम के युवक को कतिथ तौर पर एक लड़की को अगवाह करने के मामले में पुलिस द्वारा कोतवाली में पूछताछ के लिए लाया गया था। पुलिस हिरासत में अल्ताफ की मौत हो गई थी। जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने अल्ताफ की मौत की वजह हवालात में लगी महज दो से तीन फिट की टंकी से फांसी लगाकर आत्महत्या बताई थी।
अल्ताफ की मां ने द क्विंट से बात करते हुए उसकी मौत के बारे में कहा था कि "पुलिस के द्वारा कुछ भी नहीं बताया गया, कोई खबर नहीं दी गई. यहां तक कि जब पत्रकारों के जरिए हमने खबर सुनी तो हमें बच्चे को मिलने भी नहीं दिया गया."
अल्ताफ की मौत के तुरंत बाद पुलिस ने कहा था कि अल्ताफ ने चौकी में लगे ढाई फीट की टोटी से लटककर फांसी लगा ली। इसके बाद लोगों ने पुलिस की इस थ्योरी पर काफी सवाल उठाया था। परिवार का आरोप था कि पुलिस ने रात में आकर अल्ताफ को उठा लिया और थाने में उसकी मौत होने बाद परिवार को कोई खबर भी नहीं दी गई।

हाईकोर्ट का आदेश

इस मामले में हाईकोर्ट ने अल्ताफ के दोबारा पोर्स्टमार्टम का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद एम्स के डॉक्टरों की निगरानी में पोस्टमार्टम किया जाएगा. कोर्ट ने याचिकाकर्ता के वकील की मांग पर यह आदेश दिया था।
याचिकाकर्ता के वकील के मांग की थी कि अल्ताफ के घरवाले उसकी मौत के तुरंत बाद किए गए पोस्टमार्टम से संतुष्ट नहीं हैं। इसलिए उनकी मांग है कि मृतक के शरीर को कब्र से निकाला जाए और दोबारा पोस्टमार्टम किया जाए। साथ ही उनकी मांग थी कि पोस्टमार्टम यूपी से बाहर किया जाए।
अल्ताफ के शव को ताबूत में रखकर दिल्ली एम्स में लेते हुए : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'