अब किसानों ने प्रधानमंत्री से यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस बुलाने की मांग की, SDM को सौंपा ज्ञापन

बदायूँ जनमत। बिसौली में भाकियू के किसानों ने पीएम मोदी के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम ज्योति शर्मा को सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों व छात्र छात्राओं की सकुशल वापसी की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि भारत सरकार भारतीयों की सकुशल वापसी के लिए समुचित प्रबंध करे। किसानों के अनुसार यूक्रेन की सीमाओं पर भारतीयों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा है। किसानों ने मोदी सरकार से मांग की है कि भारतीयों के साथ गरिमापूर्ण व्यवहार के लिए कदम उठाए जाएं। ऐसा न होने पर भाकियू तहसील व जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी। 
ज्ञापन देने वालों में तहसील अध्यक्ष दिनेश यादव, श्योराज सिंह, हरपाल सिंह, रामचंद्र सिंह, हरद्वारी, रामभजन, राजवीर, रामनिवास आदि किसान प्रमुख रहे।
एसडीएम बिसौली को ज्ञापन सौंपते हुए भाकियू नेता : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313



 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'