अब किसानों ने प्रधानमंत्री से यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस बुलाने की मांग की, SDM को सौंपा ज्ञापन
बदायूँ जनमत। बिसौली में भाकियू के किसानों ने पीएम मोदी के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम ज्योति शर्मा को सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों व छात्र छात्राओं की सकुशल वापसी की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि भारत सरकार भारतीयों की सकुशल वापसी के लिए समुचित प्रबंध करे। किसानों के अनुसार यूक्रेन की सीमाओं पर भारतीयों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा है। किसानों ने मोदी सरकार से मांग की है कि भारतीयों के साथ गरिमापूर्ण व्यवहार के लिए कदम उठाए जाएं। ऐसा न होने पर भाकियू तहसील व जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी।
ज्ञापन देने वालों में तहसील अध्यक्ष दिनेश यादव, श्योराज सिंह, हरपाल सिंह, रामचंद्र सिंह, हरद्वारी, रामभजन, राजवीर, रामनिवास आदि किसान प्रमुख रहे।
एसडीएम बिसौली को ज्ञापन सौंपते हुए भाकियू नेता : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313 |
टिप्पणियाँ