बरेली में जश्ने शाह शराफ़त के मौके पर शाह सकलैन अकेडमी ने 28 जोड़ों का निकाह कराया
बरेली जनमत। हज़रत शाह सकलैन एकेडमी ऑफ इंडिया की बरेली यूनिट के ज़ेरे एहतिमाम "जश्ने शाह शराफ़त अली मियां मनाया गया। इस पुरनूर मौके पर इजतिमाई निकाह कराए गए। जिसमें हज़रत शाह सकलैन एकेडमी ने 28 जोड़ों का निकाह कराकर एक दूजे को इस पवित्र बंधन में बांधा। प्रोग्राम पीरो मुरशिद हज़रत शाह सकलैन मियां हुज़ूर की सरपरस्ती में हुआ।
प्रोग्राम का आगाज़ शाम 5 बजे तिलावते कुरआन से किया गया। इसके बाद आमिल ककरालवी, हसीब रौनक, मजहर सकलैनी ने नात व मनकबत शरीफ़ के शानदार कलाम पेश किए जिससे महफिल में एक नूरानी समा बंध गया। प्रोग्राम की निज़ामत (संचालन) मुख्तार सकलैनी तिलहरी ने की।
प्रोग्राम के खुसूसी आलिम हज़रत अल्लामा प्रोफ़ेसर मेहमूद उल हसन साहब ने शानदार तकरीर करते हुए कहा कि आज हमारा मुआशरा गैर रस्मों, फुजूल खर्चों में मुब्तिला है जिसके सबब हमारे घरेलू हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं जिसकी वजह से गरीब ज़रूरतमंद तबका अपनी बच्चियों की वक्त पर शादी कर पाने से कासिर है, आज शादियों में इस्लामी तौर तरीके भी खत्म होते जा रहे हैं, लिहाज़ा हज़रत शाह सकलैन एकेडमी का ये मकसद और मिशन है कि ज़रूरतमंद बच्चियों की शादियां वक्त पर हो जाएं और फुजूल रस्मों व खर्चों से बचा जाए जिससे शादियों में आसानी पैदा हो।
प्रोग्राम में शामिल होने के लिए दूर दराज के मुंबई से मुहम्मद शाहिद शेख़, सईद सकलैनी, फैसल बखरानी, भोपाल से सूफी नूरुद्दीन सकलैनी, यूसुफ सकलैनी, झांसी से जावेद सकलैनी, इलाही बक्श सकलैनी, हामिद सकलैनी आदि आए इनके अलावा पूरे उत्तरप्रदेश के सभी एकेडमी यूनिटों के अध्यक्ष व पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रोग्राम में प्रशासनिक अधिकारी सीओ, बारादरी थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज रोहिलखंड आदि भी शामिल हुए। आखिर में पीरो मुरशिद मियां हुज़ूर ने खुसूसी दुआ कराई और सभी जोड़ों को अपनी नेक दुआओं से नवाज़ा।
प्रोग्राम में खुसूसी तौर पर हज़रत मुनतख़ब मियां नूर साहब, हज़रत गाज़ी मियां साहब, सादकैन मियां, हमज़ा सक़लैनी, हाफ़िज़ गुलाम गौस, गुलाम मुर्तुजा सकलैनी, इंतिखाब सकलैनी, सलमान सकलैनी, मुनीफ सकलैनी, मुंतासिब सकलैनी, ऐनुलहक सकलैनी, उमम सकलैनी, ज़िया सकलैनी आदि मौजूद रहे।
प्रोग्राम की देख-रेख व जिम्मेदारी में इंतज़ार हुसैन, हाजी लतीफ़ सकलैनी, अबरार सकलैनी, मन्ना सकलैनी, इस्लाम सकलैनी, निज़ाम सकलैनी, यावर सकलैनी, कामरान सकलैनी, आमिर सकलैनी, सरफराज़ सकलैनी, पिंटू सकलैनी आदि ने अपनी अपनी अहम भूमिका निभाई।
टिप्पणियाँ