ACMO ने किया औचक निरीक्षण, शटर ड़ालकर भागे झोलाछाप

बदायूँँ जनमत। एसीएमओ डॉक्टर मंजीत सिंह ने आज शनिवार को उसावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। वहां ब्लॉक चिकित्सा अधीक्षक डॉ राहुल सिद्धार्थ समेत समस्त स्टाफ मौजूद व अपनी ड्यूटी पर तैनात मिला। 
एसीएमओ ने वहां भर्ती मरीजों से भी जानकारी ली। नवीन भवन की व्यवस्थाएं देखकर उन्होंने स्टाफ को सराहा। बता दें कि डॉक्टर राहुल सिद्धार्थ की तैनाती से पहले उसावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिले में सबसे खराब स्थिति में जाना जाता था। लेकिन, जब से डॉक्टर राहुल ने ब्लॉक की कमान संभाली है तब से हालात सुधरने लगे हैं। 
एसीएमओ ने कोविड टीकाकरण और प्रसव केंद्र के बारे में गंभीरता से जानकारी ली। वहीं क्षेत्र में एसीएमओ के आने खबर से झोलाछाप डॉक्टर अपनी अपनी दुकानों के शटर गिराकर फरार हो गये। उसावां के बाद एसडीएम डॉ मंजीत सिंह ने कस्बा उसहैत का भी दौरा किया। 
उसावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए एसीएमओ डॉक्टर मंजीत सिंह : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग