फायरिंग कांड : ककराला में तीसरे दिन भी रहा खाकी का पहरा, दबिशें जारी

बदायूँ जनमत। चुनावी बहस को लेकर फायरिंग कांड में ककराला में आज तीसरे दिन भी भारी पुलिस बल तैनात रहा। वहीं घटना के नामजद दोनों पक्षों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिशों का भी दौर जारी है। 
सीओ दातागंज के नेतृत्व में अलापुर पुलिस का आरोपी के खिलाफ धरपकड़ अभियान जारी है। लेकिन, दोनों पक्षों के मुख्यारोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से फरार हैं। उधर पुलिस सतर्कता बरतते हुए तीसरे दिन भी जगह जगह तैनात रही। 

चुनावी बहस के बाद जमकर हुई थी गोलीबारी

गौरतलब है कि शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी की हार हुई है जबकि सपा प्रत्याशी की जीत हुई है। पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि आलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला में चुनावी बहस के बाद दो पार्टियों के समर्थकों के बीच हुई मारपीट, पथराव और गोलीबारी की घटना की गंभीरता के मद्देनजर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है।

एक दर्जन से ज्यादा लोगों को नामजद किया गया

उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने सेवन क्रिमिनल लॉ सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है जिसमे एक दर्जन से ज्यादा लोगों को नामजद किया गया है। चौहान ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि रुस्‍तम और मेली फरार हो गये हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
ककराला में तैनात पुलिसकर्मी : जनमत एक्सप्रेस। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग