घर में मिला शव, बदबू फैलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को बताया
बदायूँ जनमत। कस्बा उसहैत के ककराला रोड़ स्थित श्री श्याम हमारा पेट्रोल पम्प के समीप एक निर्माणाधीन मकान में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। जिसकी सूचना नगर के कुछ लोगों ने थाना पुलिस को दी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची जिसमें जांच उपरांत शव की शिनाख्त हो सकी।
शव की शिनाख़्त उसहैत के वार्ड संख्या दो निवासी नब्बी शाह पुत्र मोहब्बत शाह (60) के रूप में हुई। थाना पुलिस ने बताया कि शव करीब तीन दिन पुराना प्रतीत होता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट्म हेतु भेज दिया है।
मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगा। फिलहाल परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
उधर थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
टिप्पणियाँ