अश्लील वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने उघैती थानाध्यक्ष को निलंबित किया
बदायूँ जनमत। थाना उघैती के एसओ वीरेंद्र सिंह राणा को एसएससी डॉ० ओपी सिंह ने शनिवार आधी रात को निलंबित कर दिया है। वजह थी कि सोशल मीडिया पर एक अश्लील वीडियो वायरल होना। जिसमें वीरेंद्र राणा व किसी महिला वीडियो कॉलिंग के दौरान आपत्तिजनक हरकतें कर रहे थे। वीडियो वायरल होने से जहां पुलिस की छवि पर थू थू हो रही है। वहीं पूरा महकमा शर्मसार हो गया है।
शनिवार देर रात एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें एसओ उघैती व किसी महिला की वीडियो कॉलिंग का मामला देखते ही देखते अफसरों तक पहुंचा तो शुरुआत में अधिकारी भी एसओ की यह हरकतें देखकर शर्मसार हो गए।
जबकि बाद में सीओ बिल्सी से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच कराई, सीओ बिल्सी ने रात में ही एसओ उघैती का बयान दर्ज किया और थाने पहुंचकर उनसे पूरी स्थिति के बारे में जानकारी ली। एसओ वीरेंद्र राणा खामोशी लगा गए और अपनी सफाई में कुछ न कह सके। आमतौर पर कॉलिंग करके लोगों को फंसा कर ब्लैकमेल करने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। लेकिन यहां व वीडियो वायरल हुआ है जो वीडियो कॉलिंग के दौरान किसी अन्य मोबाइल से रिकॉर्ड किया गया है। इसमें एसओ की आवाज भी आ रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० ओ.पी. सिंह ने बताया कि फिलहाल थाना उघैती एसओ को निलंबित किया गया है और एसपी सिटी को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है।
टिप्पणियाँ