अॉडियो प्रकरण : अमित के खिलाफ बार एसोसिएशन ने खोला मोर्चा, कार्रवाई की मांग
बदायूँ जनमत। खुदको भाजपा नेता बताकर बिसौली कोतवाली में तैनात एक दरोगा को धमकाने और अपशब्दों का प्रयोग करने वाले एक तथाकथित नेता के खिलाफ बिसौली बार एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है। वकीलों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सीओ को सौंपा है। जिसमें उन्होंने बिसौली एसडीएम को अशिष्ट एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले अमित पंडित के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिलाते हुए कहा है कि अधिवक्तागण प्रशासन के समर्थन में सदैव तत्पर हैं।
बता दें कि कल एक अॉडियो वायरल हुआ जिसमें बिसौली निवासी अमित पंडित खुदको भाजपा नेता बताते हुए दरोगा को फोन पर धमकाता है। साथ ही कहता है कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री की शपथ लेने की खुशी में वह विशाल रैली का आयोजन करेगा। जिसको भी रोक मिले वह रोक ले। वहीं दरोगा जी कहते हैं कि मजिस्ट्रेट (एसडीएम) से परमीशन ले लो, तब वह आग बबूला होकर एसडीएम को अशिष्ट भाषा का प्रयोग करता है। दरोगा समझाते हैं कि एसडीएम साहिबा एक महिला हैं उनके बारे में इस तरह की भाषा प्रयोग न करें। इसके बाद तो वह मर्यादा की हदें तोड़ने लगता है।
पत्रकारों ने जब भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता समेत कई भाजपा नेताओं से अमित पंडित के इस रवैया को लेकर सवाल किये तो, वह हाथ खड़े करते नज़र आए। उन्होंने अमित पंडित को भाजपा पार्टी का नेता होने से ही नकार दिया। लेकिन, चर्चा है कि तथाकथित अमित पंडित पूर्व में भाजपा नेता रह चुका है।
फिलहाल बिसौली बार एसोसिएशन ने अमित पंडित के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सीओ को सौंपकर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
सीओ बिसौली को ज्ञापन सौंपते हुए बार एसोसिएशन के पदाधिकारी : जनमत एक्सप्रेस। |
टिप्पणियाँ