बदायूं- ट्रेन से कटकर छात्रा ने दी जान, कॉलेज से निकली थी छात्रा
बदायूँ जनमत। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने बुधवार दोपहर बाद ट्रेन से कटकर जान दे दी। काफी देर कोशिश के बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को बुलाया। परिजन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि आखिरकार ऐसी क्या वजह रही कि छात्रा ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। घटना थाना सिविल लाइंस इलाके में नगला रेलवे क्रासिंग के पास की है। एक युवती बरेली से कासगंज जा रही ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव ट्रैक से हटवाकर आसपास इलाके के लोगों को बुलाया लेकिन कोई भी युवती के बारे में जानकारी नहीं दे सका।
पुलिस ने सोशल मीडिया से मदद ली, वहीं युवती का पर्स आदि खंगाला तो पता लगा कि वह अलापुर इलाके की रहने वाली है। संबंधित थाने की पुलिस की मदद से स्थिति स्पष्ट हुई तो अलापुर इलाके के गांव फाजिलनगर निवासी पोतीराम की बेटी डॉली (22) निकली। जनपद बदायूं के थाना अलापुर क्षेत्र के गाँव फाजिलनगर निवासी डौली निकली। परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त कर ली।
टिप्पणियाँ