न्याय को भटक रही पीड़ित महिला: दबंग दे रहे हैं धमकी, पुलिस कर चुकी है शांति भंग की कार्यवाही

बदायूँ जनमत। थाना कोतवाली के अन्तर्गत मोहल्ला कबूलपुरा गौंटिया निवासी मीना पत्नी सखावत पिछले एक सप्ताह से प्रार्थना पत्र लेकर अफसरों के दफ्तर दफ्तर दौड़ रही है, पर कोई सुनवाई करने को राज़ी नही है। एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र मे बताया कि 28 फरवरी को मीना अपनी कुंवारी पुत्री रीना के साथ दवाई लेकर अपने घर वापस आ रही थी। इसी दौरान मोहल्ले के रहने वाले राजा व सैफी पुत्रगण आलम एंव राजू ने रीना से छेड़छाड़ शुरू कर दी और भद्दी भद्दी गालियां दीं। विरोध करने पर ये लोग जान से मारने की धमकी देने लगे। मुकदमा वापस लेने का भी दवाब बनाने लगे
बता दें उक्त सभी लोग पहले से एक मुकदमे मे विचाराधीन है। मीना के परिवार वाले काम की वजह से घर के बाहर रहते हैं। पीड़िता ने इसकी शिकायत 28 फरवरी को थाना कोतवाली में की थी। परन्तु कोतवाली पुलिस ने उल्टा मीना व उसकी बेटी रीना को शांति भंग में आरोपी बना दिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

सैदपुर के युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या