बदायूं में टैंकर से टकराई बारातियों से भरी बस, सात घायल

बदायूँ जनमत। बरेली-मथुरा हाईवे पर रविवार रात बारातियों से बस और कैंटर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें बस के परखच्चे उड़ गए। हादसा होने के बाद कैंटर मौके से फरार हो गया। हादसे में बस सवार सात बाराती गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनमें चार को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में होने पर बरेली हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। मामूली रूप से चोटिल हुए बारातियों का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया है।
हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बरेली-मथुरा हाईवे बाईपास तिराहे पर रविवार तकरीबन 10:30 बजे हुआ। सदर कोतवाली क्षेत्र के पुराना बाजार निवासी बदलू के बेटे आसिफ की बरात बरेली स्थित किला के लिए जा रही थी। बारात में एक बस और पीछे से चार कारें जा रही थी। बस में नाते- रिश्तेदार और घर के लोग सवार थे। जबकि दूल्हा कार में सवार था। बस नवादा पारकर बाईपास चौराहे पर पहुंची थी वैसे ही बाईपास की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने बस में टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से बस के एक साइड से परखच्चे उड़ गए। टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक कैंटर लेकर मौके से फरार हो गया है। इधर, बस में सवार बारातियों में चीखपुकार मच गई। हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जबकि कई बराती चोटिल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल और चोटिल हुए बारातियों को जिला अस्पताल में भिजवाया। की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए बरेली हाय सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है जबकि तीन घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं 15 के करीब चोटिल हुए बारातियों को प्राथमिक उपचार के बाद रवाना कर दिया गया है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'