यूपी विधानसभा में योगी-मौर्य से मिले अखिलेश, बोले- सिर्फ बेंच बदली है

लखनऊ जनमत। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की कार्यवाही आज सोमवार से शुरू हो गई है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात की. यहां सीएम योगी ने सभी नए विधायकों का स्वागत किया और कहा कि विकास में सभी की भागीदारी जरूरी है. इसके बाद सीएम योगी समेत सभी विधायकों का शपथ ग्रहण जारी है. यहां सभी 403 विधायक शपथ लेंगे।

सतीश महाना ने भरा नामांकन

सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सतीश महाना ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. बीजेपी के प्रस्तावकों के साथ सहयोगी दल के नेता भी मौजूद रहे. रघुराज प्रताप सिंह, संजय निषाद, आराधना मिश्रा ने उनको सपोर्ट किया। बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि परंपरा के तहत विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव हुआ, जिसके लिए बसपा ने अपना समर्थन दिया है. नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भी समर्थन में दस्तखत किए और कल निर्विरोध सतीश महाना का चुनाव हो जाएगा।

शपथ ग्रहण के दौरान लगे नारे

यूपी विधानसभा में शपथ ग्रहण के दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई। सीएम योगी की शपथ के दौरान जय श्रीराम के नारे लगे। वहीं अखिलेश यादव की शपथ के दौरान सपा विधायकों ने जय समाजवाद और जय जवान जय किसान के नारे लगाए।

अखिलेश यादव बोले- केवल बेंच बदली है

शपथ के बाद यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि केवल बेंच बदल गई है, मैं अब विपक्ष में बैठूंगा। सरकार की जवाबदेही के लिए विपक्ष काम करेगा और विपक्ष की भूमिका सकारात्मक होगी।
 
विधानसभा में अखिलेश-योगी की मुलाकात

यूपी विधानसभा में आज अखिलेश-योगी की मुलाकात हुई। यहां अखिलेश यादव और योगी ने एक दूसरे से हाथ मिलाया। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के कंधे पर हाथ रखा। इस दौरान दोनों मुस्कुराते हुए दिखे. विधायक पद की शपथ लेने के बाद अखिलेश यादव ने केशव मौर्य से भी हाथ मिलाया। बता दें कि अखिलेश करहल विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव जीते हैं। इससे पहले वह आजमगढ़ से सांसद थे। विधायक बने रहने के लिए उन्होंने सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'