अपना दल (एस) प्रदेश में तीसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
बदायूँ जनमत। अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन वीरेंद्र टेंट हाउस पर हुआ। जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक मंच नदीम अशरफ रहे, बैठक में उत्तर प्रदेश में पार्टी के 12 विधायकों के जीतने पर खुशी जाहिर की गई और लड्डू वितरण किए गए। विधानसभा चुनावों में भाजपा अपना दल (एस) गठबंधन की दोबारा सरकार बनने व अपना दल (एस) तीसरी पार्टी बनने पर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व की सराहना की गई तथा और अधिक मेहनत करते हुए पार्टी की नीतियों व सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। बैठक में अपना दल एस को राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा प्राप्त होने की पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई।
बैठक में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष योगेश पटेल, जिला उपाध्यक्ष शिवेन्द्र पटेल, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट रघुवीर सिंह, जिला महासचिव चक्रेश कुर्मी, जिला महासचिव गगन पटेल, जिलाध्यक्ष शिक्षक मंच जितेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र सिंह, जिला महासचिव युवा मंच ठाकुर लोकेश प्रताप सिंह, जिला सचिव छात्र मंत्र मुदित पटेल, जिला सचिव राघवेंद्र सिंह, चौधरी नसीम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ