पुराने छात्रों की जगह नए छात्र दे रहे थे परीक्षा, CCTV की मदद से दबोचे गये
बदायूँ जनमत। बिसौली में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा देते हुए दो फर्जी छात्र पकड़े गए। दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गांव परवेजनगर में स्थित आरडीएमआर इंटर कॉलेज में आज सोमवार को हाईस्कूल चित्रकला की परीक्षा चल रही थी। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में चल रही थी, परीक्षा दोनों पुराने छात्रों की जगह दो नए छात्र परीक्षा दे रहे थे, आंतरिक सचल दल ने जब दो छात्रों के प्रवेश पत्र चेक किए तो उन्हें शक हुआ। गहन जांच करने पर परीक्षा दे रहे छात्र फर्जी पाए गए। यह जानकारी होते ही केंद्र व्यवस्थापक वीरेश यादव भी कक्ष में पहुंच गए।
उन्होंने पाया कि छात्र अरविंद की जगह रजनेश यादव और छात्र अर्जुन की जगह पुष्पेंद्र यादव परीक्षा दे रहे थे। दोनों फर्जी छात्र ग्राम थानपुर थाना फैजगंज निवासी थे। इस सम्बंध में केंद्र व्यवस्थापक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों फर्जी छात्रों को हिरासत में ले लिया। देर शाम केंद्र व्यवस्थापक वीरेश यादव की तहरीर पर दोनों फर्जी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
टिप्पणियाँ