MLC चुनाव : जो प्रधानों के उत्पीड़न की आवाज़ उठाएगा, राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उसी के साथ - नज़र प्रधान

बदायूँ जनमत। एमएलसी चुनाव को लेकर राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के बरेली मण्डल उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी मुहम्मद नज़र प्रधान के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष एड०दिनेश कुमार धारा भैया ने यूपीटी गेस्ट हॉउस में जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी के साथ मीटिंग की।
मीटिंग में जिला प्रभारी मुहम्मद नज़र प्रधान ने प्रधानों को  बताया कि एमएलसी चुनाव में संगठन को एकजुट होकर उस प्रत्याशी की मदद करनी है जो प्रधानों के अधिकारों की लड़ाई लड़ सके। प्रधानों के उत्पीड़न के खिलाफ आबाज उठा सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की 36 सीटों पर चुनाव होना है, प्रदेश संगठन 25 तारीख को लखनऊ में मीटिंग कर फैसला लेगा किस प्रत्याशी को कहा समर्थन देना है। प्रदेश संगठन की मीटिंग के बाद बदायूं में भी संगठन अपना समर्थन देगा।
इस मौके पर के.के.भारद्वाज, बिद्धम सिंह, डॉ पंकज शर्मा, विशाल गुप्ता, विनोद कुमार सिंह, महमूद आलम बाबर, कुँवरपाल कश्यप, सुरेश चंद्र, नरेश पाल सिंह, भुवनेश मौर्य, अनार सिंह यादव, राजेश यादव, मनोज शाक्य, मोहित सक्सेना, डॉ प्रशांत, मो.आरिफ, मुकेश राणा, टीटू यादव आदि संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मीटिंग के बाद फोटो शूट कराते हुए राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारी : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग