अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर पर SDM का छापा, दो मेडिकल सील

बदायूँ जनमत। बिसौली एसडीएम ज्योति शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ कस्बा मुड़िया धुरेकी में अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। इस दौरान एक मेडिकल स्टोर स्वामी टीम को देखकर भाग निकला। निरीक्षण के बाद दो मेडिकल स्टोर सील कर दिए गए।
शनिवार को एसडीएम ज्योति शर्मा व सीएचसी प्रभारी डा0 रोहित कुमार ने टीम के साथ कस्बा मुड़िया धुरेकी में मेडिकल स्टोर पर छापामारी अभियान चलाया। छापे के दौरान एक मेडिकल अवैध रूप से चलता पाया गया। वहीं पास में ही चल रहे अवैध मेडिकल स्टोर का स्वामी टीम को देखकर दुकान खुली छोड़कर फरार हो गया। एसडीएम ने दुकान स्वामी को बुलवाया तो वह भी अवैध रूप से मेडिकल चलाता मिला। टीम ने दोनों मेडिकल स्टोर सील कर दिए। दोषी मालिकों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम की छापेमारी से अवैध मेडिकल स्टोर चलाने वालों में हड़कंप मच गया है।
मेडिकल स्टोर स्वामी से पूछताछ करती हुईं एसडीएम बिसौली : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'