उसहैत में AAP की बैठक: दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर यूपी में भी विकास करेगी आप - सुरेन्द्र कुमार

बदायूँ जनमत। आम आदमी पार्टी कार्यालय उसहैत पर चुनाव से संबंधित एक आवश्यक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में नगर पंचायत उसहैत से अध्यक्ष पद और वार्डों से सभासद पद के संभावित प्रत्याशियों से विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। बैठक में उसहैत से संभावित प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार ने बैठक को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि जैसे पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में काम किया है अगर जनता आम आदमी पार्टी को मौका देती है तो उत्तर प्रदेश में भी बोला ही विकास होगा। पार्टी दिल्ली व पंजाब की नीतियों के आधार पर हर प्रदेश में कार्य करेगी।
रोहिलखंड प्रांत संयोजक आदित्य गुप्ता ने कहा कि नगर उसहैत की जनता अगर आम आदमी पार्टी को मौका देती है तो हाउस टैक्स ऑफ, वाटर टैक्स माफ करेंगे साथ ही साथ नगर निकाय चुनाव में महत्वपूर्ण कार्य साफ-सफाई का होता है इसलिए अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी झाड़ू वालों को एक मौका देती है, तो हम नगरों की गंदगी को हाथों में झाड़ू लेकर साफ करेंगे। इसके साथ ही पार्टी की सदस्यता अभियान भी चलाया गया।
बैठक में सोशल मीडिया अध्यक्ष यूथ विंग समीर बिल्लू, विधानसभा अध्यक्ष दातागंज रणबीर आदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'