बदायूं- पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खां ने कराई रोजा इफ्तार पार्टी

बदायूँ जनमत। रमजान के मुकद्दस और मुबारक महीने में रोजेदारों के लिए ककराला निवासी पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खां ने इफ्तार पार्टी का आयोजन कराया।
इफ्तार का आयोजन ककराला स्थित मुस्लिम पीजी कॉलेज में किया गया। इफ्तार में लोगों के बैठने का माकूल इंतजाम किया गया।
इफ्तार में हिंदू व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिरकत कर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की। इफ्तार के बाद रोजेदारों के नमाज पढ़ने का भी माकूल इंतजाम किया गया। इस मौके पर असलम खां, माहिर खां, नरेश कश्यप, अनीस, छोटे अंसारी, असलम अंसारी, अनीस, अतर, विपिन, सुधीर सहित हजारों की भीड़ मौजूद रही है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया