बदायूं- कटर पर धार लगाते समय गेहूं की लांक में लगी आग, एक एकड़ गेहूँ जलकर राख

बदायूँ जनमत। गेहूं निकालने के लिए कटर पर धार लगाते समय गेहूं की लांक में आग लग गई। जिससे गेहूँ जलकर राख हो गए।
थाना अलापुर क्षेत्र के गांव ग्योति धर्मपुर निवासी अजय पाल अपने गेहूं की निकासी करने के लिए ट्रैक्टर कटर लेकर खेत पर गए थे। जहां गेहूं निकालने को इकट्ठे लांक के पास कट्टर लगाकर। कटर की गड़ासी पर धार लगाने लगे। जहां धार लगाते समय उसी की चिंगारी से लांक में आग लग गई। बृहस्पतिवार शाम लगभग 4:00 बजे ग्योतिधर्म पर निवासी अजय पाल एवं वेदराम दोनों लोग अपने खेत पर गेहूं के लांक खांदने पर ट्रैक्टर एवं कटर ले जाकर गेहूं निकालने पहुंचे थे। जहां कटर की गडासी पर धार लगाते समय। गेहूं की लांक में चिंगारी से आग लग गई। वही अजय पाल व वेदराम के खेत से आग की लपटों को देखकर गांव व आसपास खेतों में काम कर रहे। लोग दौड़ पड़े काफी लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया। तब तक सभी लांक लगभग 1 एकड़ का जलकर राख हो गया। जिसकी सूचना राजस्व विभाग को दे दी गई है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग