बदायूं- रोजगार सेवक के खिलाफ खंड विकास अधिकारी को दिया शिकायती पत्र

बदायूँ जनमत। ब्लॉक उसावां क्षेत्र के गांव बबई भटपुरा निवासी कैलाश चंद ने खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए पत्र में बताया कि उत्तर प्रदेश में रोजगार सेवक पद की जगह निकली थी, उसी समय सुशील सिंह का चयन रोजगार सेवक के पद पर हुआ था। जिन्होंने स्वयं आज तक कोई काम नहीं किया है। जो उसी समय से अभी तक अभी के वर्तमान प्रधान रोजगार सेवक का सारा काम कर रहे हैं। नहीं पत्र में ही बताया है कि वर्ष 2021 में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सभी जिला अधिकारी को निर्देश दिए थे कि प्रधान के परिवार एवं रिश्तेदार व नजदीकी लोग रोजगार सेवक पद पर अगर हैं तो उन्हें दूसरी ग्राम पंचायत में नियुक्त कर दिया जाए, जिससे कि काम में पारदर्शिता बनी रहे। वहीं कैलाश चंद्र ने बताया कि जिसके बाद भी आज तक स्वयं प्रधान रोजगार सेवक का भी काम करते चले आ रहे हैं। जिस पर आज तक किसी संबंधित अधिकारी ने कार्रवाई नहीं की है। खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव में सरकारी विज्ञापन होता है जिसमें रोजगार सेवक के नाम के नीचे रोजगार सेवक का मोबाइल नंबर लिखा होना चाहिए। जहां ग्राम प्रधान ने अपना नंबर लिखवा लिया है क्योंकि वह खुद रोजगार सेवक का ही काम करते हैं। साथ में ही पत्र देने के बाद शिकायतकर्ता ने खंड विकास अधिकारी से कम समय में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। कहा कि कम समय में अगर जांच कर कार्रवाई की जाएगी तो सरकारी धन दुरुपयोग कुछ बच सकता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'

ओवैसी ने ट्वीट कर दी जानकारी मेरे काफिले पर हमला, AIMIM सांसद की गाड़ी में लगीं गोलियां