मुंबई : एक्टर एजाज खान को कोर्ट ने 20 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेजा
मुंबई जनमत । फिल्म एक्टर एजाज खान को मुंबई की किला कोर्ट ने 20 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है । इस मामले में मीडिया से बात करने से एजाज खान की पत्नी आयशा खान रो पड़ी । उन्होंने कहा कि उनके पति ने सही चीज के लिए बात उठाई तो उन्हें फंसाया जा रहा है । उनके दुश्मन उन्हें फंसा रहे हैं, वे चाहती हैं कि उनके पति को इंसाफ मिले । एजाज ने नहीं बोले हैं डायलॉग सिर्फ लिपसिंक की है : नाजमीम खत्री एजाज खान की वकील नाजमीम खत्री ने बताया कि एजाज ने जो वीडियो अपलोड किया है । उसमें उन्होंने खुद वे डायलॉग नहीं बोले हैं बल्कि सिर्फ लिपसिंक की है । एजाज कोई पहला एक्टर नहीं है, बल्कि बहुत से एक्टर ये कर रहे हैं । पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 34 और आईटी एक्ट की धारा 167 के तहत मामला दर्ज किया है । कोर्ट ने पुलिस को उनकी एक दिन की हिरासत इसलिए दी है ताकि जांच में कोई प्रगति हो सके । अगर जांच में कोई प्रगति नहीं होती है तो कोर्ट इस मामले को आगे देखेगा । वीडियो से पैदा हो सकता है दो धर्मों के बीच तनाव सुनवाई के दौरान सरकारी पक्ष की तरफ से कहा गया कि एजाज खान ने जो वीडियो सोशल मीडि...