संदेश

मुंबई : एक्टर एजाज खान को कोर्ट ने 20 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेजा

चित्र
मुंबई जनमत । फिल्म एक्टर एजाज खान को मुंबई की किला कोर्ट ने 20 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है । इस मामले में मीडिया से बात करने से एजाज खान की पत्नी आयशा खान रो पड़ी । उन्होंने कहा कि उनके पति ने सही चीज के लिए बात उठाई तो उन्हें फंसाया जा रहा है । उनके दुश्मन उन्हें फंसा रहे हैं, वे चाहती हैं कि उनके पति को इंसाफ मिले । एजाज ने नहीं बोले हैं डायलॉग सिर्फ लिपसिंक की है : नाजमीम खत्री एजाज खान की वकील नाजमीम खत्री ने बताया कि एजाज ने जो वीडियो अपलोड किया है । उसमें उन्होंने खुद वे डायलॉग नहीं बोले हैं बल्कि सिर्फ लिपसिंक की है । एजाज कोई पहला एक्टर नहीं है, बल्कि बहुत से एक्टर ये कर रहे हैं । पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 34 और आईटी एक्ट की धारा 167 के तहत मामला दर्ज किया है । कोर्ट ने पुलिस को उनकी एक दिन की हिरासत इसलिए दी है ताकि जांच में कोई प्रगति हो सके । अगर जांच में कोई प्रगति नहीं होती है तो कोर्ट इस मामले को आगे देखेगा । वीडियो से पैदा हो सकता है दो धर्मों के बीच तनाव सुनवाई के दौरान सरकारी पक्ष की तरफ से कहा गया कि एजाज खान ने जो वीडियो सोशल मीडि...

प्रियंका गांधी चुनार के गेस्ट हाउस में अंधेरे में धरने पर बैठीं, बिजली-पानी की व्यवस्था नहीं

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । सोनभद्र हत्याकांड को लेकर राजनीति गर्म हो चली है और अब इस मामले में कांग्रेस के दावे के मुताबिक प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने की खबर आ रही है । दरअसल कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी सोनभद्र में पीड़ित परिवारों से मिलने जा रही थीं और इस दौरान उन्हें रोका गया है । रोके जाने के बाद वो कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गई हैं । क्या है मामला...? सोनभद्र में घोरावल थाना क्षेत्र के उधा गांव में ग्राम प्रधान यज्ञदत्त ने एक आईएएस अधिकारी से खरीदी गई 90 बीघा जमीन पर कब्जे के लिए बड़ी संख्या में अपने साथियों के साथ पहुंचकर जमीन जोतने की कोशिश की । विरोध करने पर उसकी तरफ के लोगों ने स्थानीय ग्रामीणों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं । इस वारदात में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी । एक घायल ने बाद में दम तोड़ दिया, 18 अन्य जख्मी हो गए । प्रशासनिक अधिकारी गुरुवार शाम लगभग पांच बजे मृतकों के शव लेकर उभ्भा गांव पहुंचे. शवों को देखते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. शवों को दफ़नाने के स्थान को लेकर प्रशासन एवं ग्रामीणों में विवाद की स्थिति पैदा हो गई । ग...

भूमाफिया घोषित सांसद आजम खां और पूर्व सीओ आले हसन पर 10 और मामलों में दर्ज हुई FIR

चित्र
रामपुर जनमत । सपा सांसद आजम खां और रिटायर्ड सीओ आले हसन खां पर जमीन कब्जाने के 10 और मुकदमे और दर्ज किए गए हैं । आजम खां पर 13 मुकदमें पहले से ही दर्ज हैं। सप्ताह भर में दोनों पर अब तक एक जैसे ही मामले में 23 रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। जबकि तीन रिपोर्ट और दर्ज करने की तैयारी है। इस संबंध में थाने पर तहरीर पहुंच गई हैं जिनकी लेखपाल से जांच कराई जा रही है । अजीमनगर थाना क्षेत्र के आलियागंज गांव निवासी किसान जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल सलाम के साथ जिलाधिकारी से मिले थे। किसानों ने सांसद आजम खां और पूर्व सीओ आले हसन खां पर जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जबरन जमीन कब्जाने का आरोप लगाया था। प्रशासन की प्रारंभिक जांच के बाद इस मामले में लेखपाल ने 26 किसानों की जमीन पर कब्जा किए जाने की रिपोर्ट कराई थी। इसके बाद से किसानों की ओर से अलग-अलग रिपोर्ट कराई जा रही है। एसओ अजीमनगर राजीव चौधरी ने बताया कि प्राप्त तहरीरों के आधार पर दोनों के खिलाफ 10 किसानों की ओर से 10 रिपोर्ट और दर्ज की गई हैं। मालूम हो कि 13 रिपोर्ट पहले दर्ज की जा चुकी हैं ।

पुलिस के हत्थे चढ़ा प्रेमी, प्रेमिका ने काटा हंगामा

चित्र
बदायूँ जनमत । पुलिस ने एक प्रेमिका के प्रेमी को क्या पकड़ा, कि प्रेमिका ने बखेड़ा खड़ा कर दिया । प्रेमिका ने थाने में जमकर हंगामा किया । पुलिस ने प्रेमिका के परिजनों को थाने बुला लिया । प्रेमिका को समझाकर वापस करना चाहा, लेकिन वह नहीं मानी और प्रेमी को छुड़ाने की जिद पर अड़ गई । थाना हजरतपुर क्षेत्र की फरार छात्रा व प्रेमी को शहाजहांपुर जिले के पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने एक प्रेमी, प्रेमिका को क्या पकड़ा, कि प्रेमिका ने बखेड़ा खड़ा कर दिया। प्रेमिका ने थाने में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने प्रेमिका के परिजनों को थाने बुला लिया। प्रेमिका को समझाकर वापस करना चाहा, लेकिन वह नहीं मानी और प्रेमी को छुड़ाने की जिद पर अड़ गई । प्रेमिका की मां को वापस जाना पड़ा है । वहीं बदायूं दातागंज सीओ भी प्रेमिका के बयान दर्ज करने के लिए पहुंचे हैं। बतादें कि थाना हजरतपुर के एक गांव निवासी छात्रा सप्ताह भर पहले शाहजहांपुर के कलान में कलेज के लिए निकली थी। छात्रा रास्ते से गायब हो गई। परिजनों की काफी खोजबीन के बाद भी छात्रा नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने छात्रा गायब होने की सूचना पुलिस को दी। शुक्रवार सुबह...

खेत पर गया किसान नलकूप के कुएं में गिरा

चित्र
बदायूँ जनमत । बिसौली तहसील क्षेत्र में खेत पर घूमने गया किसान अचानक पैर फिसलने पर वह नलकूप कुंआ में भी गिर गया । जिसके बाद ऊपर से मिट्टी की धांग गिर गई, जिसके बाद किसान काफी गहराई जमीन में दब गया है । आसपास के लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया । किसानों ने जब सूचना प्रशासन को दी तो प्रशासन ने किसान के रेस्क्यू के लिए जेसीबी लगाई है। बतादें कि गुरूवार की सुबह को फैहजगंज बेटा कस्बा के पास किसान कुंआ की ओर खेत पर घूमने गया था । फैजगंज कस्बा निवासी मुईन पुत्र नजाकत वर्ष 20 का कुंआ के पास पैर फिसल गया और वह कुआं में गिर गया है । सुबह से तहसील व पुलिस प्रशासन का रेस्क्यू जारी है । किसान को कोई पता नहीं चल पा रहा है । खुदाई के लिए तीन-तीन जेसीबी लगी हैं, वहीं गांव के लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है ।

बदायूँ में बड़ा क्राइम का ग्राफ : अधेड़ महिला की गला दबाकर हत्या, जेवरात लूट ले गए बदमाश

चित्र
बदायूँ जनमत । लूटपाट के इरादे से घर में सो रही अधेड़ महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद हत्यारे महिला के नाक कान से जेवर उतार लें गए। मृतका के पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हत्या की वारदात से ग्रामीण दहशत में है । वारदात उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव बसोमा की है। गांव निवासी 70 वर्षीय रामकली के पति की 45 साल पूर्व मौत हो चुकी है। महिला के कोई संतान नहीं थी। इसलिए वह गांव के घरों में कामकाज कर अपना जीवन यापन कर रही थी । ग्रामीणों का कहना है, उन्हें बुधवार देर शाम कामकाज निपटा कर लोगों ने घर जाता देखा था। गुरुवार सुबह वह जिन घरों में काम काज के लिए जाती। वहां नहीं तो वे लोग महिला के घर गए। जहां महिला का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। महिला के गले पर निशान थे। महिला की मौत की खबर आग की तरह गांव में फैल गई। घर में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है । ग्रामीणों ने महिला की गला दबाकर हत्या के ...

बदायूँ : 13 किलो डोडा अफीम सहित तीन व्यक्ति गिरफ्तार

चित्र
बदायूँ जनमत । क्षेत्राधिकारी बिसौली के कुशल पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज वृहस्पतिवार को थानाध्यक्ष फैजगंज बेहटा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान खेङादास मन्दिर के पास से तीन व्यक्ति 01. अजय पुत्र रामबाबू निवासी विरामपुर मौहल्ला गद्दी चौक थाना कोतवाली बदायूँ, 02. मो0 आसिम पुत्र छोटे हसन निवासी नीलो खेङी थाना डिडोली जनपद अमरोहा तथा 03. मो0 नसीम खां पुत्र शऱीफ खां निवासी नवादा थाना सिविल लाइन जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 03 बैग जिनमें क्रमशः 05 किग्रा, 04 किग्रा तथा 04 किग्रा डोडा अफीम बरामद हुआ । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 108/19 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । घटना की जानकारी देते हुए सीओ बिसौली : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

हाफिज सईद को जेल होने और कुलभूषण की फांसी रुकने पर बदायूँ गौरव क्लब ने जताया हर्ष

चित्र
बदायूँ जनमत । बदायूँ गौरव क्लब एवं द्वारा एक निजी स्थान पर बैठक कर आतंकी हाफिज सईद को पाकिस्तान द्वारा सलाखों के पीछे पहुँचाये जाने पर और अंतर्राष्ट्रीय अदालत द्वारा कुलभूषण जाधव को फांसी देने पर रोक लगाए जाने पर हर्ष जताया गया । बदायूँ गौरव क्लब के सचिव संयोजक अमन मयंक शर्मा ने कहा कि इन दोनों घटनाओं से हिन्दुस्तान का मान बड़ा है तथा पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया है । संयोजक अलंकार सिंह तोमर ने कहा कि हाफिज सईद के पाकिस्तान में पकड़े जाने से यह बिल्कुल साफ हो गया कि पाकिस्तान में आतंकी खुले आम घूमते हैं ।संयोजक ऋतुराज खुसारिया ने कहा कि कुलभूषण जाधव को एक न एक दिन अवश्य न्याय मिलेगा । अंत में समस्त पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया । इस अवसर पर संयोजक करुणेश राठौड़, कौशल सिंह राठौढ़, नवीन सक्सेना, पीयूष शर्मा, विभांशु दत्त, हिमांशु गुप्ता, शिवम शर्मा, दयाराम वेदपथी, मंगल सिंह आदि मौजूद रहे । संचालन अचिन मासूम ने किया । खुशी का इज़हार करते हुए क्लब के सदस्य : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313